
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आगामी दिनों में पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड तक प्रभावी रूप से नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे जनवरी के बाद अब फरवरी भी शुष्क गुजर रहा है। खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी न होने से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
पश्चिमी विक्षोभ की ठंडी हवाएं बारिश और बर्फबारी के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाती हैं, लेकिन हाल ही में यह हवाएं उत्तराखंड तक नहीं पहुंच रही हैं। इसका असर ग्लेशियरों के रिचार्ज पर भी पड़ा है, जिससे भविष्य में जल संकट गहराने की आशंका जताई जा रही है।
मौसम में हो रहे इस बदलाव का असर स्वास्थ्य पर भी देखने को मिल रहा है। सुबह-शाम ठंड और दोपहर में चटक धूप के कारण खांसी, जुकाम, बुखार और बदन दर्द जैसी बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि 24 घंटे के भीतर तापमान में 10 से 12 डिग्री का अंतर लोगों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, 11 फरवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है।