शहर के व्यस्त बाजार इलाके में दिनदहाड़े सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी की पत्नी को चाकू दिखाकर बंधक बना लिया और घर में रखे 30 लाख रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए।
शनिवार शाम करीब चार बजे वार्ड नंबर तीन निवासी रईस अहमद की पत्नी शाहिनी, जो खुद भी स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड हैं, घर में अकेली थीं। तभी तीन नकाबपोश बदमाश अंदर घुसे और चाकू दिखाकर धमकाने लगे। एक बदमाश ने महिला को बरामदे से खींचकर अंदर के कमरे में ले जाकर कहा, “तेरा पति बाहर खड़ा है, अगर जान बचानी है तो आलमारी की चाबी दे दो, वरना गोली मार देंगे!”
डरी-सहमी शाहिनी कुछ समझ पाती, इससे पहले ही दो बदमाशों ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और हाथ पीछे बांध दिए। इसके बाद आलमारी से 50 तोले सोने के जेवरात समेटकर लुटेरे फरार हो गए।
महिला ने बताया कि यह गहने उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए इकट्ठे किए थे, लेकिन बदमाश चंद मिनटों में सब लूटकर भाग गए। वारदात के वक्त उनके पति किसी काम से बाजार गए थे और उनकी इकलौती बेटी पढ़ाई के सिलसिले में शहर से बाहर थी।
लूट की इस वारदात को देखकर पुलिस को अंदेशा है कि बदमाश पहले से ही रेकी कर चुके थे। जिस गली में यह वारदात हुई, वह सुनसान रहती है और घर अंतिम छोर पर है, जहां ज्यादा आवाजाही नहीं होती।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस से जल्द से जल्द लुटेरों को पकड़ने की मांग की।
फिलहाल पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लुटेरों की तलाश में दबिश दे रही है।