
देहरादून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड के छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम के लिए राज्य में अब तक लगभग 3 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकरण कर चुके हैं। इसके अलावा, 32,515 शिक्षकों और 11,206 अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने प्रश्न वीडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय तक भेजे हैं। कई छात्र-छात्राओं ने वीडियो बनाकर परीक्षा से जुड़े सवाल पूछे हैं, जिनका जवाब प्रधानमंत्री मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में देंगे।
हर साल बोर्ड परीक्षाओं से पहले आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के परीक्षा संबंधी तनाव को कम करना और उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए प्रभावी सुझाव देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए परीक्षा संबंधी रणनीतियों और मानसिक संतुलन बनाए रखने के टिप्स साझा करेंगे।
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अनिवार्य रूप से किया जाए ताकि सभी छात्र प्रधानमंत्री के सुझावों को देख और समझ सकें।
इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावक भाग लेंगे। राज्य के विभिन्न विद्यालयों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक छात्र इस महत्वपूर्ण चर्चा का लाभ उठा सकें।