
हल्द्वानी: हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संभावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में “ऑपरेशन सेनेटाइज” के तहत पुलिस ने स्टेडियम और आसपास के इलाकों में गहन चेकिंग अभियान चलाया।
रविवार को एसएसपी मीणा खुद मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में विशेष सत्यापन किया गया, जिससे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की जा सके। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, जवाहर नगर, टनकपुर रोड, गौला गेट बस्ती, गफूर बस्ती, इंदिरा नगर, तिकोनिया, भोटिया पड़ाव, रोडवेज वर्कशॉप और हाईडिल तिराहा जैसे संवेदनशील इलाकों में व्यापक जांच अभियान चलाया।
इस सत्यापन अभियान के दौरान कुल 1830 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 48 लोगों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। वहीं, सत्यापन न कराने पर 22 लोगों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिससे कुल 22 लाख रुपये की चालानी कार्रवाई की गई।
इस ऑपरेशन के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित की थीं, जिनमें वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, IRB, SSB और ITBP बलों को शामिल किया गया। पुलिस अधीक्षक मीणा ने कहा कि यह अभियान सुरक्षा को मजबूत करने और राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए चलाया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो और सभी संभावित खतरों पर कड़ी नजर रखी जाए।