सरोवर नगरी नैनीताल में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर कड़ा रुख अपनाया है। इसी क्रम में डांट चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो नाबालिग टैक्सी स्कूटी (UK 04 TB 7612) पर सवार होकर मल्लीताल की ओर जाते हुए पकड़े गए।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को दोनों किशोर संदिग्ध लगे, जिसके बाद जब उनसे ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और अन्य दस्तावेज मांगे गए तो वे दिखाने में असमर्थ रहे। पूछताछ में उन्होंने अपनी उम्र 16-16 वर्ष बताई और खुद को नैनीताल के एक स्कूल का इंटरमीडिएट छात्र बताया। चौंकाने वाली बात यह रही कि दोनों किशोर स्कूटी को ₹500 प्रतिदिन के किराए पर लाए थे।
वाहन सीज, ₹36,000 का चालान और मालिक पर केस दर्ज
पुलिस ने स्कूटी को सीज कर दिया और वाहन स्वामी के खिलाफ ₹36,000 का न्यायालय चालान किया। साथ ही, वाहन मालिक कुनाल रैशवाल (पुत्र मोहन राम, निवासी बिरला विद्या मंदिर के पास, मल्लीताल, नैनीताल) के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 199A के तहत एफआईआर संख्या 07/2025 दर्ज कर ली गई है।
जनहित में अपील: नाबालिगों को वाहन न दें
थाना अध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा ने आम जनता से अपील की है कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। यह न केवल दंडनीय अपराध है, बल्कि इससे वे खुद दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं या दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। सड़क सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करें और दुर्घटनाओं से बचें।