
हल्द्वानी: हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से पिछला चुनाव लड़ चुके एक नेताजी की मोहब्बत की कहानी अब एक पारिवारिक विवाद में बदल गई है। लॉकडाउन के दौरान एक युवती के संपर्क में आए नेताजी का रिश्ता कुछ सालों तक चला, लेकिन फिर प्रेमिका ने उनसे दूर होकर उनके छोटे भाई का हाथ थाम लिया। अब दोनों भाइयों के बीच इस रिश्ते को लेकर तकरार इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई ने बड़े भाई को घर से ही निकाल दिया।
नेताजी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनकी मुलाकात एक युवती से हुई और दोनों के बीच रिश्ता बन गया। इस दौरान उन्होंने विधायक का चुनाव भी लड़ा, मगर हार गए। उनकी जमानत तक जब्त हो गई और राजनीतिक करियर भी अधर में लटक गया। इसी बीच, प्रेमिका ने पाला बदल लिया और छोटे भाई से नजदीकियां बढ़ा लीं।
प्रेमिका के प्रभाव में आकर छोटे भाई ने बड़े भाई से कह दिया कि अब वह इस घर में नहीं रह सकते। उसने वादा किया कि वह उन्हें अलग घर लेकर देगा, लेकिन दो साल बाद भी ऐसा नहीं हुआ। मजबूरी में नेताजी अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहने लगे। जब उन्होंने छोटे भाई से अपना हक मांगा तो उसने जान से मारने की धमकी दे दी।
अब नेताजी ने इस पूरी घटना के लिए प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है।