
बनभूलपुरा में आठ महीने पुराने मामले में पुलिस ने प्रेमिका और उसकी बहन पर केस दर्ज किया है। घटना तीन जून 2024 की रात की है, जब युवक अजीम का शव प्रेमिका शाजिया के कमरे में लटका मिला था। मृतक की मां तारा ने आरोप लगाया कि शाजिया और उसकी बहन खुशबू ने अजीम को प्रेमजाल में फंसाया और उससे रुपये ऐंठे। तारा का कहना है कि दोनों बहनों ने अजीम को नशीला पदार्थ खिलाकर शराब पिलाई और आत्महत्या के लिए मजबूर किया। अजीम विवाहित था और उसका एक बेटा भी है। शाजिया और खुशबू किराए के मकान में रहती थीं और दोनों के अपने पतियों से अलगाव था।
घटना के आठ महीने बाद पुलिस ने तारा की तहरीर के आधार पर शाजिया और खुशबू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। इस मामले ने बनभूलपुरा क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और मृतक के परिवार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।