हल्द्वानी स्थित गोलापार स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य समापन समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा बलों को ब्रीफिंग दी है। पूरे क्षेत्र को कल दोपहर 2:00 बजे के बाद जीरो जोन घोषित किया जाएगा। इसके लिए शहर का ट्रैफिक प्लान पहले ही जारी कर दिया गया है। स्टेडियम में केवल पास धारकों को ही प्रवेश मिलेगा, जिनमें कलाकार, कर्मचारी, पुलिसकर्मी और विशेष मेहमान शामिल होंगे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गोलापार स्टेडियम पहुंचकर समारोह की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अंतिम रिहर्सल की झलकियां भी देखीं और कलाकारों के कार्यक्रम की तैयारियों को सराहा।
एथलीटों से संवाद और विजेताओं का सम्मान
समापन समारोह के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मेडल सेरेमनी में भाग लिया और विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने एथलीटों से संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया और खेलों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास और प्रदेश की प्रगति का माध्यम हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को मंच देने की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी झलकियां देखने को मिलीं, जो समापन समारोह में दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी।