विकासनगर के शिमला बाईपास रोड पर मटक माजरी तिराहे के पास दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर से एक चालक की जलकर मौत हो गई। हादसा रात के समय हुआ, जिसमें टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। सूचना मिलते ही कुल्हाल चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
पुलिस जांच में मृतक की पहचान पवन कुमार साहिब (जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई। शव को उप जिला चिकित्सालय विकासनगर भेज दिया गया। वहीं, दूसरा चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन नंबरों के आधार पर फरार चालक और मालिक की तलाश कर रही है।