
प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं से भरी एक एसयूवी की बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में एसयूवी में सवार सभी 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस के यात्री मामूली रूप से घायल हुए। हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी।
https://x.com/PTI_News/status/1890607559121240091?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1890607559121240091%7Ctwgr%5Ec552d330b8a9d6cf2d09bb59c633d9849dfb4884%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन इस भयावह हादसे की जांच कर रहा है और स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे
हैं।