देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और सफल आयोजन के बाद खेल मंत्री रेखा आर्य ने 15 फरवरी को टपकेश्वर महादेव मंदिर और हरिद्वार की हर की पैड़ी पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने नेशनल गेम्स के सफल आयोजन के लिए भगवान का आशीर्वाद लिया और प्रदेश की खेल उपलब्धियों के लिए कृतज्ञता प्रकट की। खेल मंत्री रेखा आर्य ने सबसे पहले देहरादून स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और जलाभिषेक किया। उन्होंने बताया कि आयोजन से पहले उन्होंने टपकेश्वर महादेव को पहला निमंत्रण पत्र अर्पित किया था और भगवान से खेलों की सफलता की प्रार्थना की थी। मंत्री ने कहा, “हमें ईश्वर से जितना मांगा, उससे कहीं अधिक मिला। हमारे खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया।”
हर की पैड़ी पर गंगा आरती इसके बाद खेल मंत्री हरिद्वार की हर की पैड़ी पहुंचीं और गंगा आरती में शामिल हुईं। उन्होंने मां गंगा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गंगा मां की कृपा से ही नेशनल गेम्स का आयोजन निर्विघ्न और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा, “मां गंगा ने इस चुनौती को सहजता से पार लगने में मदद की।”
जल्द होगा चैंपियंस का महाभोज उत्तराखंड के 103 पदक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए जल्द ही एक भव्य महाभोज का आयोजन किया जाएगा। खेल मंत्री ने बताया कि खेल विभाग को निर्देश दिया गया है कि इस आयोजन को शीघ्र आयोजित करें। साथ ही, विजेताओं को नकद पुरस्कार और घोषित सरकारी लाभ जल्द से जल्द प्रदान किए जाएंगे।
विजेताओं को मिलेगा इनाम और नौकरी प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद इनाम और स्वर्ण पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। खेल मंत्री ने कहा कि इन घोषणाओं को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए, जिससे प्रदेश में खेल संस्कृति को नई पहचान मिली है।