
शनिवार को जिले के तीन प्रमुख सरकारी अस्पतालों—मेला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और जिला अस्पताल—में अल्ट्रासाउंड सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मरीजों को वापस लौटना पड़ा
कनखल निवासी उमेश जब जिला अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि वहां तैनात रेडियोलॉजिस्ट का तबादला हो चुका है, जिसके कारण अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद है। इसी तरह, गर्भवती बबली पहले मेला अस्पताल पहुंची, लेकिन वहां चिकित्सक अवकाश पर थे। जिला महिला अस्पताल पहुंचने पर भी उन्हें यही स्थिति मिली।
रेडियोलॉजिस्ट के न होने से परेशानी
जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. संजय त्यागी का तबादला पौड़ी हो गया है, जिससे अस्पताल में यह सेवा ठप पड़ गई है। वहीं, जिला महिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मनीष दत्त और मेला अस्पताल के सीएमएस (जो कि स्वयं रेडियोलॉजिस्ट हैं) के अवकाश पर रहने के कारण मरीजों को अल्ट्रासाउंड सेवा नहीं मिल पाई।
70 से अधिक मरीजों को लौटना पड़ा
तीनों अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे 70 से अधिक मरीज बिना जांच कराए लौटने पर मजबूर हुए। लोगों ने जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की, ताकि उन्हें जरूरी जांचों के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।