
देहरादून: देहरादून में एक महिला का प्यार की आड़ में ठगी का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने पति और सात साल की बेटी को छोड़कर एक युवक के प्रेमजाल में फंस गई थी। युवक ने शादी का झांसा देकर उसे बहकाया और फिर 10 लाख के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गया।
टीपीनगर चौकी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि युवक से उसकी बातचीत दो साल पहले शुरू हुई थी। धीरे-धीरे उनकी बातचीत ने प्रेम का रूप ले लिया। युवक ने खुद को शादीशुदा बताते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी से तलाक लेने वाला है। इस झांसे में आकर महिला अपने परिवार को छोड़ युवक के साथ चली गई।
युवक ने मुखानी क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर महिला को रखा। महिला ने अपने साथ दो लाख रुपये नकद और करीब 10 लाख के जेवर भी ले लिए थे। कुछ समय तक सब सामान्य रहा, लेकिन फिर युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला का आरोप है कि 12 फरवरी को युवक उसके जेवर और नगदी लेकर फरार हो गया। बाद में पता चला कि वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर पहले भी इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है।
अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।