
नैनीताल: अब नैनीताल आने वाले पर्यटकों के पास ताकुला स्थित एस्ट्रो विलेज में बैठकर ब्रह्मांड के अद्भुत दृश्य देखने का बेहतरीन मौका होगा। पर्यटन विभाग ने ताकुला में एस्ट्रो विलेज का निर्माण किया है, जहां पर्यटक अपने कॉटेज से चांद और सितारों की छटा देख सकेंगे। यह परियोजना तीन साल पहले शुरू की गई थी और अब इसे पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है।
जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि एस्ट्रो विलेज में आठ कॉटेज बनाए गए हैं, जिनकी छतों पर पारदर्शी ग्लास (टफन ग्लास) लगाया गया है, ताकि रात को पर्यटक आराम से बिस्तर पर लेटे हुए ही चांद तारों का आनंद ले सकें। एस्ट्रो विलेज का उद्देश्य पर्यटकों को ब्रह्मांड के रहस्यों से अवगत कराना है और इस अनुभव को और भी आकर्षक बनाने के लिए यहां सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।
पर्यटकों के ठहरने और खाने-पीने की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए टेंडर जल्द ही जारी किए जाएंगे। इन आठ कॉटेज का किराया प्रति माह 62,000 रुपये निर्धारित किया गया है, हालांकि ओपन टेंडर के बाद इससे अधिक आमदनी की उम्मीद जताई जा रही है।
एस्ट्रो विलेज के साथ-साथ पर्यटक गांधी मंदिर के दर्शन भी कर सकेंगे। ताकुला स्थित गांधी मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है और इसे हाल ही में पर्यटन विभाग ने फिर से विकसित किया है। यह वही स्थान है जहां महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कई बार ठहरकर विश्राम किया था।
इस नए एस्ट्रो विलेज से ताकुला को एक नए पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिलेगी, जहां पर्यटक न केवल ब्रह्मांड का दीदार करेंगे, बल्कि यहां की ऐतिहासिक धरोहर का भी अनुभव क
र सकेंगे।