
*नानकमत्ता।* नगर के श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान से ग्राम सिद्धा नवदिया में विशेष शिविर के चौथे दिन स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने प्रथम सत्र में शिविर स्थल पर साफ सफाई की, तदपरान्त योगासन एवं भजन कीर्तन किये। प्रातः नाश्ता के उपरांत छात्र-छात्राओं ने अभिग्रहीत ग्राम सिद्धा नवदिया व शिविर स्थल में स्वच्छता की। शिविर के द्वितीय सत्र बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता की सेवा विषय पर निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनाई चंद्र माझी व विशिष्ट अतिथि श्री पुष्पेंद्र कटियार द्वारा दीप प्रज्वलित तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अभिभाषित किया। बौद्धिक सत्र में डॉ.आरती राणा ने स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का महत्व समझाया तथा सहायक प्राध्यापक ज्योति ने पोषण विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस मौके पर डॉ. गोपाल सिंह, डॉ. नीतू, पंकज सिंह बोहरा, ईशा गुप्ता, बरुण कुमार सक्सेना, मनोज कुमार, प्रगति राणा, पूनम राणा, रेनू थापा, दुर्गानाथ गोस्वामी, देवराम आदि मौजूद रहे।