
हरिद्वार: हरिद्वार का एक युवक अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने के बाद डिपोर्ट कर दिया गया है। युवक को हाल ही में अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारा गया, जहां इमिग्रेशन अधिकारियों की निगरानी में उसे रखा गया है। पुलिस को अब इमिग्रेशन विभाग से आधिकारिक जानकारी मिलने का इंतजार है।
सूत्रों के मुताबिक, यह युवक डंकी रूट के जरिए अमेरिका पहुंचा था और पिछले एक साल से वहां रह रहा था। बताया जा रहा है कि युवक किसी उत्तराखंडी एजेंसी के जरिए अमेरिका पहुंचा था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका से अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने की कार्रवाई तेज हुई है। अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरे तीसरे विमान में इस युवक को भी वापस लाया गया। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि युवक अमेरिका में किन गतिविधियों में संलिप्त था और उसे विदेश भेजने में किन लोगों की भूमिका रही।
उत्तराखंड में भी डंकी रूट से विदेश भेजने वाले गिरोहों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि युवक से पूछताछ के बाद इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।