
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब श्मशान घाट के कूड़ेदान में एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान 26 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है, जिसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी।
मृतक के परिवार वालों के अनुसार, अमित बुधवार शाम से लापता था। जब ग्रामीणों ने श्मशान घाट में खून बिखरा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।