
हल्द्वानी: हल्द्वानी के भाखड़ा रेंज में बृहस्पतिवार रात वन तस्करों ने गश्त कर रहे दो वन दारोगाओं पर हमला कर दिया। तस्कर जंगल से ट्रॉली में बेल फल लादकर ला रहे थे। जब वन विभाग की टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो सात युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। तस्करों ने उनकी बंदूक छीनकर तोड़ दी और छह कारतूस लूट लिए। इसके अलावा, उनकी बाइक और मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त कर दिए। अचानक हुए इस हमले में दोनों वन दारोगा घायल हो गए।
वन दारोगा किसी तरह बचकर निकले और दोबारा हमलावरों का पीछा किया। कुछ दूरी पर उन्हें ट्रैक्टर खड़ा मिला, जिसके आसपास कट्टों में भरे बेल फल बरामद हुए। वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई।
वन दारोगा मनोज कुमार मेलकानी की तहरीर पर मुखानी थाना पुलिस ने सूरज, राजकुमार, संजय, युवराज, जोगेंद्र, रोहित और राममूर्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उनके खिलाफ लोक सेवक पर हमला, समूह में घातक हथियार से हमला करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
जांच में पता चला कि महाशिवरात्रि के मद्देनजर बेल फल की तस्करी की जा रही थी। तस्कर इन्हें यूपी के विभिन्न हिस्सों में भेजने की योजना बना रहे थे, लेकिन वन विभाग की सतर्कता से उन्हें पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।