
दिल्ली-NCR में भूकंप का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को फिर से धरती हिली, जिससे लोगों में दहशत बढ़ गई। इस बार भूकंप का केंद्र दक्षिण-पूर्वी दिल्ली था, जहां 2.2 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया। हालांकि, कम तीव्रता होने के कारण इसका असर महसूस नहीं हुआ और किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार सुबह 11:46 बजे 10 किलोमीटर की गहराई में यह हलचल हुई। बीते एक हफ्ते में यह तीसरा भूकंप है। इससे पहले, गाजियाबाद और धौला कुआं में भी झटके महसूस किए गए थे। इनमें सबसे तेज़ झटका धौला कुआं में आया था, जिसकी तीव्रता 4.0 मापी गई थी।
पिछले सोमवार सुबह 5:36 बजे धौला कुआं के पास आए भूकंप का असर दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद तक महसूस किया गया था। इसकी गहराई सिर्फ 5 किलोमीटर थी, जिससे झटके तेज़ लगे। वहीं, रविवार दोपहर गाजियाबाद में भी 2.8 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इसकी गहराई 10 किलोमीटर होने के कारण अधिक असर नहीं पड़ा।
वैज्ञानिकों का कहना है कि छोटे भूकंप कभी-कभी बड़े भूकंप की चेतावनी हो सकते हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस संकेत नहीं मिले हैं। हालांकि, लगातार झटकों को देखते हुए सतर्क रहने की ज़रूरत है।
भूकंप के दौरान घबराने की बजाय सावधानी बरतना ज़रूरी है। विशेषज्ञों के मुताबिक, घर या दफ्तर में सुरक्षित स्थान पर रहें, भारी सामानों से दूर रहें और ज़रूरत पड़ने पर खुले स्थानों की ओर जाएं। लगातार आ रहे भूकंपों को देखते हुए लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।