
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा तब हुआ जब दंपति दवा लेने जा रहे थे और एक तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
ग्राम बांसखेड़ा कलां निवासी मोहम्मद आसिफ हुसैन (45) अपनी पत्नी रुखसाना के साथ मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में दवा लेने जा रहे थे। ठाकुरद्वारा के ग्राम सरकड़ा के पास एक निजी बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मोहम्मद आसिफ को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
मोहम्मद आसिफ अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनके निधन से परिवार पर संकट छा गया है। वह अपने पीछे तीन बेटे और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं।
बीते 4 फरवरी को ही आसिफ ने अपने बड़े बेटे शाहजाद का निकाह कराया था। घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन इस हादसे ने पूरे परिवार को गमगीन कर दिया।
हादसे के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।