उत्तराखंड: उत्तराखंड के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटककर मौत हो गई। मृतका का पति इस दौरान कांवड़ लेने हरिद्वार गया हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
रुद्रपुर के वार्ड तीन, जी ब्लॉक निवासी सुखदेव मंडल अपनी पत्नी लतीका और बेटे के साथ रहता था। सुखदेव अपने पिता बाबूराम मंडल और भाई सुब्रत के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार गया हुआ था। सोमवार सुबह घर में लतीका का शव छत पर लोहे के पाइप से साड़ी के सहारे लटका मिला।
घटना का पता तब चला जब सुखदेव की मां सुशीला मंडल छोटे बेटे के घर आईं। उन्होंने देखा कि लतीका फांसी के फंदे पर झूल रही थी। उन्होंने अपनी दूसरी बहू सुष्मिता को बुलाकर लतीका को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
लतीका मूल रूप से दिनेशपुर के दुर्गापुर बुकसौरा की रहने वाली थी। उसकी शादी 12 साल पहले सुखदेव मंडल से हुई थी और उसका 11 साल का बेटा है। सूचना मिलते ही लतीका के पिता सुशील राय व अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।