उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट इस साल 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। इसके अलावा, बद्रीनाथ धाम 4 मई को और गंगोत्री व यमुनोत्री धाम 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन भक्तों के लिए खोले जाएंगे।
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान धर्माचार्यों और वेदपाठियों ने पंचांग गणना कर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला। तय कार्यक्रम के अनुसार, 2 मई को सुबह 7 बजे मिथुन राशि और वृष लग्न में केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे।
इस अनुष्ठान में केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग सहित पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग और गंगाधर लिंग मौजूद रहे। सुबह 6 बजे से ओंकारेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना शुरू हुई, जिसमें बाबा केदार को बाल भोग और महाभोग अर्पित किए गए। इसके बाद धाम के कपाट खोलने की तिथि की औपचारिक घोषणा की गई।
चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड की यात्रा करेंगे। इस साल यात्रा के दौरान सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं।