
उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेश में होने वाली पुलिस कांस्टेबल की शारीरिक दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा 10 जिलों के 12 केंद्रों पर 24 फरवरी से शुरू हुई थी और शुक्रवार को भी आयोजित की जानी थी, लेकिन खराब मौसम को देखते हुए आयोग ने इसे टालने का फैसला लिया। अब यह परीक्षा दो मार्च से सात मार्च के बीच अलग-अलग जिलों में कराई जाएगी।
आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस लाइन अल्मोड़ा में सात मार्च को, पुलिस लाइन बाउत्तराखंड: खराब मौसम के चलते पुलिस कांस्टेबल की शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगितगेश्वर और चंबा टिहरी में तीन मार्च को, पुलिस लाइन परेड ग्राउंड चंपावत में दो मार्च को, पुलिस लाइन गोपेश्वर चमोली में चार मार्च को, पुलिस लाइन कंडोलिया ग्राउंड पौड़ी में पांच मार्च को और पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में छह मार्च को परीक्षा होगी। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने पूर्व में जारी प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, क्योंकि वही वैध माना जाएगा और उसी के आधार पर उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी।
इसी के साथ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक (प्राइमरी) और सहायक अध्यापक (कंप्यूटर शिक्षा) की परीक्षा की भी तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा दो मार्च को होगी, जिसमें पहली पाली सुबह नौ बजे से 11 बजे तक सहायक अध्यापक (प्राइमरी) के लिए और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से चार बजे तक सहायक अध्यापक (कंप्यूटर शिक्षा) के लिए आयोजित की जाएगी। आयोग ने इन परीक्षाओं के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।