
हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के नारायणनगर में 17 वर्षीय किशोरी ने मामूली विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि जैकेट पहनने को लेकर उसकी अपनी छोटी बहन से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद मां ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे वह नाराज हो गई।
गुस्से में किशोरी अपने कमरे में चली गई और खुद को फांसी लगा ली। इस दौरान उसकी मां अपनी बड़ी बेटी के शादी की सालगिरह में शामिल होने के लिए घर से निकल चुकी थी। रास्ते में पड़ोसियों का फोन आया, तो मां भागती हुई घर पहुंची। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।