
उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 38वें नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 103 पदक जीते थे, जिससे प्रदेश मेडल तालिका में सातवें स्थान पर पहुंचा था। अब सरकार इन खिलाड़ियों को दोगुनी प्रोत्साहन राशि देने और सरकारी नौकरी देने की योजना बना रही है। उत्तराखंड सरकार के अनुसार, पहले राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मेडल विजेता को 6 लाख, सिल्वर विजेता को 4 लाख और ब्रॉन्ज विजेता को 3 लाख रुपये मिलते थे। लेकिन इस बार सरकार ने इन राशियों को दोगुना कर दिया है। अब गोल्ड मेडल विजेता को 12 लाख, सिल्वर विजेता को 8 लाख और ब्रॉन्ज मेडल विजेता को 6 लाख रुपये दिए जाएंगे।
ओलंपिक, एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों के लिए भी बड़ा इनाम
- ओलंपिक में गोल्ड पर 2 करोड़, सिल्वर पर 1.5 करोड़ और ब्रॉन्ज पर 50 लाख रुपये।
- वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड पर 30 लाख, सिल्वर पर 20 लाख और ब्रॉन्ज पर 15 लाख।
- एशियाई खेलों में गोल्ड पर 30 लाख, सिल्वर पर 20 लाख और ब्रॉन्ज पर 15 लाख।
- कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड पर 6 लाख, सिल्वर पर 4 लाख और ब्रॉन्ज पर 3 लाख रुपये दिए जाएंगे।
243 पदों पर मिलेगी सरकारी नौकरी
खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि मेडल विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के लिए 243 नए पद सृजित किए जाएंगे। यह प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसे कैबिनेट में रखा जाएगा। सरकार की पूरी कोशिश है कि जरूरतमंद खिलाड़ियों को जल्द से जल्द नौकरी मिले।