
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 6 महीने की जुड़वा बच्चियों की हत्या उनकी ही मां ने कर दी। मासूम स्नेहा और ईशानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।
घटना 6 मार्च की सुबह हुई, जब बच्चियों की मां शिवांगी दूध लेने गई और लौटने पर बच्चियों को बेहोश पाया। वह उन्हें अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शुरुआत में यह मामला संदिग्ध मौत माना गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया।
पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई कि दोनों बच्चियों की मौत गला दबाने से हुई थी। इससे हत्या की आशंका मजबूत हो गई। बच्चियों के पिता महेश सकलानी ने ज्वालापुर कोतवाली में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने मां शिवांगी को गिरफ्तार कर लिया।
गहन पूछताछ के बाद शिवांगी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि बच्चियां लगातार रोती रहती थीं, जिससे वह तनाव और झल्लाहट का शिकार हो गई थी। गुस्से में आकर पहले उसने रजाई से दबाया, फिर स्कार्फ से गला घोंटकर मार डाला।
हरिद्वार पुलिस की टीम ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में इस ब्लाइंड केस को बेहद तेजी से सुलझाया। SHO ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट,उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर,उप निरीक्षक सोनल रावत, महिला कांस्टेबल शोभा इनकी टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, गवाहों से पूछताछ की और गहन जांच के बाद सच्चाई सामने लाई।
शिवांगी ने बताया कि बच्चियों की लगातार देखभाल करने के कारण वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थी। इस वारदात ने मां के धैर्य की सीमा और मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हरिद्वार में इस दर्दनाक घटना से लोग स्तब्ध हैं और पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।