
हल्द्वानी: हल्द्वानी के मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। महिला का शव उसके किराए के घर में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतका 56 वर्षीय प्यारी देवी अपने घर में अकेली रहती थीं। उनके चार बेटियां और दो बेटे हैं, जो अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं। बेटियां ससुराल में और बेटे बरेली में नौकरी करते हैं। पड़ोसियों को तब शक हुआ जब महिला के कमरे का दरवाजा लंबे समय तक नहीं खुला। सूचना देने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि महिला बेड के नीचे मृत पड़ी थीं और उनकी नाक से खून बह रहा था।
फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला बेड से गिरकर मौत का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो सकेगी। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।