
उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के मद्देनजर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार 15 मार्च (शनिवार) को प्रदेश के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
हालांकि, यह अवकाश बैंकों, कोषागारों और उप कोषागारों में लागू नहीं होगा। सरकार ने यह फैसला पर्वतीय होली की समृद्ध परंपरा को संजोए रखने और लोगों को अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने का अवसर देने के उद्देश्य से लिया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में होली बेहद अनोखे और पारंपरिक तरीके से मनाई जाती है। ‘बैठकी होली’ और ‘खड़ी होली’ की अनूठी परंपराएं उत्तराखंड की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं। सरकार के इस निर्णय से प्रदेशवासियों में खासा उत्साह है, क्योंकि अब वे बिना किसी दफ्तर या स्कूल-कॉलेज की चिंता किए पर्वतीय होली का आनंद ले सकेंगे।