
उत्तराखंड के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत, अल्मोड़ा, देहरादून और उत्तरकाशी के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। शुक्रवार रात से हुई बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण राज्य में एक बार फिर ठंड लौट आई है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में भारी हिमपात की चेतावनी दी गई है, जबकि देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पौड़ी, अल्मोड़ा और हरिद्वार में हल्की बारिश होने की संभावना है।
गंगोत्री में तीन फीट, यमुनोत्री और बद्रीनाथ में डेढ़ फीट, जबकि केदारनाथ में दो फीट बर्फ दर्ज की गई है। इसके कारण बद्रीनाथ हाईवे पहले से ही अवरुद्ध था, और अब मल्हारी व उखीमठ हाईवे भी बंद हो गए हैं। गंगोत्री हाईवे पर हिमस्खलन के कारण सामान्य वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है, सिर्फ 4X4 टायर और नॉन-स्किडिंग चेन वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है।
शनिवार सुबह बारिश थमने के बाद मैदानी इलाकों में चटक धूप निकली, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। देहरादून का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, लेकिन मैदानी इलाकों के तापमान पर इसका खास असर नहीं पड़ेगा।