
उत्तर प्रदेश के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में बच्चों के बीच मामूली झगड़ा अचानक हिंसक संघर्ष में बदल गया। एक पक्ष के लोगों ने गुस्से में आकर घर में घुसकर हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति का कान तलवार से काट दिया गया। पति को बचाने आई पत्नी पर भी हमला करने की कोशिश की गई, लेकिन शोरगुल मचने के बाद आरोपी धमकी देकर फरार हो गए।
घटना की शुरुआत 14 मार्च की शाम हुई, जब पड़ोस में रहने वाले कुछ बच्चे आपस में खेल रहे थे। खेल के दौरान हुई कहासुनी बड़े विवाद में बदल गई। इसी दौरान पड़ोसी विपिन यादव, पूजा और सोनिया आक्रोशित होकर पीड़ित सुरेश के घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। जब सुरेश ने इसका विरोध किया, तो विपिन ने तलवार निकालकर उस पर हमला कर दिया। इस हमले में सुरेश का एक कान कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पति को खून से लथपथ देखकर पत्नी सविता बीच-बचाव करने आई, लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और तलवार से हमला करने की कोशिश की। घर के बाहर शोर मचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी
है।