नैनीताल। पूर्व कैबिनेट मंत्री और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत सोमवार को भवाली पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हेम आर्य ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस दौरान बंशीधर भगत ने कर्नाटक सरकार द्वारा एक विशेष समुदाय के ठेकेदारों को 4% आरक्षण देने के फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह फैसला संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 का उल्लंघन करता है और यह न्यायालय में टिक नहीं पाएगा। उन्होंने इसे कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति बताते हुए कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देना राष्ट्र की एकता को कमजोर करता है। संविधान में आरक्षण का आधार सामाजिक, शैक्षणिक और पिछड़ापन है, न कि धर्म। उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा इस फैसले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होगी।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद जुगल मठपाल, मुकेश गुर्रानी, पवन भकुनी, संजय वर्मा, राजेंद्र कपिल, अम्बा दत्त आर्य, हेम आर्य, राजेंद्र लाल सह, कंचन साह, प्रगति जैन, गणेश पंत, कैलाश अधिकारी, कैलाश सुयाल, दिनेश सुयाल, मोहन सुयाल, चंदन चौहान, भगवती सुयाल, दीपा कनवाल आदि।