
नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के संगीत विभाग में भारतीय शास्त्रीय संगीत संध्या के पांचवें संस्करण का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. गगनदीप होठी द्वारा संचालित (KU-IFR) परियोजना के अंतर्गत हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. रजनीश पांडे (संकायाध्यक्ष, कला संकाय) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध युवा कलाकार सिद्धांत नेगी ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुति में तबले पर स्मित तिवारी और हारमोनियम पर गौरव बिष्ट ने संगत की। वहीं, तानपुरे पर डॉ. अलंकार महतोलिया और हर्ष सहदेव ने संगत की। कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संगीत संध्या की शुरुआत सिद्धांत नेगी द्वारा प्रस्तुत राग कोमल ऋषभ आसावरी से हुई। इसके बाद राग शुद्ध सारंग की प्रस्तुति ने माहौल को संगीतमय बना दिया। इसके अलावा, उन्होंने भक्ति संगीत की भी शानदार प्रस्तुति दी, जिसमें “अरज करे मीरा राकड़ी” (मीरा बाई) और “अवधूता गगन घटा गहरानी” (कबीर दास) जैसे भजन शामिल थे।
तबला संगत कर रहे स्मित तिवारी, जो ऑल इंडिया रेडियो के ‘ए’ ग्रेड कलाकार और उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार विजेता हैं, ने अपनी उत्कृष्ट लयकारी से कार्यक्रम को खास बना दिया। वहीं, हारमोनियम पर गौरव बिष्ट की मधुर संगत ने प्रस्तुति को और प्रभावशाली बनाया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि प्रो. रजनीश पांडे और कलाकारों को ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग की छात्रा खुशी उप्रेती द्वारा बनाए गए पोर्ट्रेट स्केच भेंट किए गए। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. गगनदीप होठी ने सभी कलाकारों, श्रोताओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।