
देहरादून के भद्रकाली एनक्लेव, न्यू बस्ती (सहस्त्रधारा रोड) में एक घर में सिलिंडर फटने से आग लग गई। घटना के बाद एफएस यूनिट मौके पर पहुंची और एमएफई से पंपिंग कर हौज रील की मदद से आग पर काबू पाया। घर में कुल नौ सिलिंडर मौजूद थे, जिनमें से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं, आग से एक बोलेरो वाहन भी चपेट में आने से बच गया। फायरकर्मियों की तत्परता से आसपास के घरों तक आग फैलने से रोक ली गई।
इस हादसे में कमरे का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया, जबकि मकान की टिन की छत क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में एक बच्चा झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।