हल्द्वानी के जीतपुर नेगी क्षेत्र से लापता डीपीएस के नौवीं कक्षा के छात्र यथार्थ मिश्रा का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने अपहरण की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों का मानना है कि यथार्थ को बंधक बनाया गया हो सकता है। इस रहस्यमयी मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
रामपुर रोड स्थित महादेव एंक्लेव कॉलोनी में रहने वाले व्यापारी योगेश मिश्रा का बेटा यथार्थ बृहस्पतिवार को स्कूटी से परीक्षा देने स्कूल गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। रात करीब 11 बजे घर से कुछ ही दूरी पर जंगल में उसकी स्कूटी और किताबें जली हुई हालत में मिलीं, जबकि बैग गायब था। पुलिस और परिजन इस घटनाक्रम से सकते में हैं। शुक्रवार सुबह पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी (सीओ सिटी) नितिन लोहनी ने घटनास्थल का दौरा किया और सघन जांच शुरू करवाई
।
यथार्थ की तलाश के लिए पुलिस ने शुक्रवार को डॉग स्क्वाड की मदद भी ली। खोजी कुत्ता पहली बार रामपुर रोड से अर्जुनपुर की ओर करीब ढाई किलोमीटर तक गया, जबकि दूसरी बार जंगल में इतनी ही दूरी तक पहुंचा। दोनों जगहों पर छानबीन की गई, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।
सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है, और यथार्थ के सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी निगरानी की जा रही है। हालांकि, उसके पास मोबाइल फोन नहीं था, जिससे ट्रेसिंग में दिक्कत हो रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कोई ठोस जानकारी मिलने की उम्मीद है।
माता-पिता की भावुक अपील – ‘बेटा, जहां भी हो, वापस आ जाओ’
यथार्थ के माता-पिता, योगेश और सीमा मिश्रा, ने अपने बेटे के लिए भावुक अपील जारी की है। उन्होंने कहा, बेटा, अगर हमसे कोई गलती हुई है, तो हमें माफ कर दो। जहां भी हो, सुरक्षित घर लौट आओ। हम तुम्हें कुछ नहीं कहेंगे। मम्मी-पापा तुम्हारा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
परिवार और पड़ोसियों की उम्मीदें अब भी बनी हुई हैं। शुक्रवार शाम तक माता-पिता और बहन आस्था की हालत बेहद खराब हो गई थी। रिश्तेदार और परिचित लगातार परिवार को सांत्वना देने का प्रयास कर रहे हैं।