देहरादून: उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर “तीन साल बेमिसाल” थीम पर राज्यभर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में भव्य रोड शो किया और परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए, जिनमें विकास योजनाओं की जानकारी दी गई।
सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सांसद, कैबिनेट मंत्री और विधायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शासन ने जिलाधिकारियों को इन कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए थे। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि रहे, जबकि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल विशिष्ट अतिथि थे। इसी तरह अन्य जिलों में भी भाजपा नेताओं और मंत्रियों की मौजूदगी में भव्य आयोजन किए गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अगले 10 वर्षों की वित्तीय स्थिति की विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को राज्य के आय संसाधन बढ़ाने और आर्थिक विकास की रूपरेखा तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि पर्यटन, तीर्थाटन, ऊर्जा, उद्योग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में सुनियोजित कार्य किए जाएं।
धामी ने 2047 तक “विकसित भारत” के लक्ष्य को पूरा करने के लिए व्यापक आर्थिक रणनीति बनाने पर बल दिया। उन्होंने सरकारी प्रक्रियाओं के सरलीकरण और डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व प्राप्ति बढ़ाने के लिए कर प्रणाली, औद्योगिक निवेश और सार्वजनिक-निजी भागीदारी को मजबूत करने पर भी जोर दिया।