
हल्द्वानी: हल्द्वानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में पढ़ने वाले 9वीं कक्षा के छात्र यथार्थ मिश्रा को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। वह 20 मार्च से लापता था, जिससे परिजन बेहद चिंतित थे। पुलिस को गोरापड़ाव बाईपास के जंगल में उसकी स्कूटी और किताबें जली हुई मिलीं, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच तेज की। जांच में पता चला कि यथार्थ घर की किसी बात से नाराज होकर भाग गया था। उसने खुद ही अपनी स्कूटी और किताबें जलाकर गुमशुदगी का आभास कराया। जांच में पता चला कि वह दिल्ली पहुंच गया था। पुलिस ने उसे दिल्ली से सुरक्षित बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने बताया कि यथार्थ पूरी तरह सुरक्षित है। इस घटना से सबक लेते हुए पुलिस और अभिभावकों ने बच्चों से संवाद बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।