
भवाली : प्रसिद्ध कैंची धाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने यातायात को सुगम बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। 26 मार्च 2025 से श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवा शुरू की जाएगी, जिससे यातायात जाम से निजात मिलेगी और पार्किंग व्यवस्था बेहतर होगी।
नैनीताल पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल और एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया और तात्कालिक व दीर्घकालिक व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। इस योजना के तहत बाहर से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।
नई व्यवस्था इस प्रकार होगी:
भीमताल मार्ग से आने वाले श्रद्धालु – अपनी गाड़ियों को इंडस्ट्रियल एरिया भीमताल पार्किंग में खड़ा कर शटल सेवा से कैंची धाम तक पहुंच सकेंगे।
ज्योलिकोट-भवाली मार्ग से आने वाले श्रद्धालु – भवाली सैनिटोरियम के पास स्थित कैंची बाईपास में वाहन पार्क कर शटल सेवा से धाम तक जा सकेंगे।
शटल सेवा का समय:
सामान्य दिनों में – सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक।
वीकेंड और त्योहारों के दौरान – सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक।
इसके अलावा, वीकेंड और त्योहारों के समय भारी वाहनों का आवागमन सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे नई व्यवस्था के अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं और पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें ताकि यात्रा सुगम और सुरक्षित बनी रहे।