
डोईवाला: लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में फरार डंपर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को डोईवाला से ही दबोचा। आरोपी निसारत अली (27), सहसपुर, देहरादून का रहने वाला है और उस पर लापरवाही से वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग और जानलेवा टक्कर जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बीते 24 मार्च की सुबह तेज गति से आ रहे एक डंपर ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। इस भयानक हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया।
डंपर चालक निसारत अली पर बीएनएस की धारा 79/2025, 281/106(2), 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इन धाराओं के तहत सार्वजनिक सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग और लोगों की जान खतरे में डालने के आरोप लगाए गए हैं।
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों और डोईवाला विधायक ने लच्छीवाला टोल प्लाजा को हटाने की मांग उठाई है। वहीं, पुलिस और संबंधित विभाग ने सड़क सुरक्षा को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। मार्ग के दोनों ओर ब्रेकर लगाने और टोल प्लाजा को और चौड़ा करने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ऐसे निर्देश दिए गए हैं, लेकिन हर बार हादसे के बाद ही प्रशासन हरकत में आता है।