
बागेश्वर जिले के गरुड़ के लमचूला गांव में एक बहादुर युवती ने अपने पालतू कुत्ते को बचाने के लिए तेंदुए से सीधा सामना कर लिया। 18 वर्षीय रेनू रात करीब आठ बजे रसोई में खाना बना रही थी, तभी तेंदुआ अचानक आकर उसके कुत्ते पर झपटा। अपने पालतू को बचाने के लिए रेनू ने हिम्मत दिखाई और शोर मचाते हुए तेंदुए से भिड़ गई।
युवती के बीच में आने से तेंदुए ने कुत्ते को छोड़कर रेनू के हाथ पर पंजा मार दिया, जिससे वह घायल हो गई। शोर सुनकर उसकी मां, पिता और आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। बढ़ते शोरगुल से घबराकर तेंदुआ कुत्ते को लेकर जंगल की ओर भाग गया। परिजन तुरंत युवती को इलाज के लिए सीएचसी बैजनाथ ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है और उन्होंने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है। रेंजर केवलानंद पांडेय ने बताया कि युवती के परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जंगली जानवरों से सावधान रहने की सलाह दी है।