
काठगोदाम पुलिस ने गौलापार के देवला तल्ला इलाके में फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर के घर हुई बड़ी चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। इस वारदात का मास्टरमाइंड जीतपुर नेगी निवासी उज्जवल सिंह परगाई निकला, जिसे उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, चोरों ने देवला तल्ला में एक बरात के दौरान घर की रेकी की और जैसे ही उन्हें मौका मिला, रात के अंधेरे में घर में सेंधमारी कर लाखों के सोने-चांदी के जेवर पार कर लिए। पकड़े जाने के डर से चोरों ने चोरी के गहने गौलापार के जंगल में गड्ढा खोदकर छिपा दिए थे।
छह मार्च को जब फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर अजीम खान अपने पिता के इलाज के लिए बरेली गए हुए थे, तभी उनके घर में चोरी हो गई। पड़ोसियों ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। आठ मार्च को पुलिस को चोरी की जानकारी मिली और जांच के दौरान बुधवार देर शाम कुंवरपुर चौराहे से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। गहन पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर जंगल में छिपाए गए सभी जेवर बरामद कर लिए गए। पुलिस पूछताछ में चोरों ने कबूल किया कि वे गौलापार गांव में एक शादी समारोह में गए थे, जहां उनकी नजर बंद पड़े घर पर पड़ी। रातभर घर की निगरानी करने के बाद उन्होंने दो लोगों को अंदर भेजा, जबकि एक बाहर खड़ा होकर पहरा देता रहा। सबसे पहले चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, ताकि कोई सबूत न बचे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
-
उज्जवल सिंह परगाई – मास्टरमाइंड, निवासी प्रेम विहार, हल्द्वानी
-
देवेंद्र थापा – निवासी करायल फूलचौड़, हल्द्वानी
-
संदीप कुमार – निवासी फार्म हाउस के सामने, देवलचौड़ चौराहा, हल्द्वानी
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट, खेड़ा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार, एसआई फिरोज आलम, अरुण सिंह राणा, सिपाही भानू प्रताप, अशोक रावत, सुरेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश, टीका राम और अरविंद बिष्ट शामिल थे।