
नैनीताल: ग्रीष्मकाल और ईद के मद्देनजर नैनीताल प्रशासन ने शनिवार से नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। अब बिना अग्रिम होटल बुकिंग के आने वाले पर्यटकों के वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे वाहनों को अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोका जाएगा और शटल सेवा के जरिए उन्हें नैनीताल भेजा जाएगा। शुक्रवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में पुलिस, पालिका और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी शामिल रहे। हालांकि, होटल कारोबारी और व्यापारी बैठक की सूचना समय पर न मिलने के कारण उपस्थित नहीं हो सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि होटल बुकिंग का प्रमाण दिखाने वालों को ही नैनीताल में प्रवेश मिलेगा।
ईद के मौके पर भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने निर्णय लिया है कि दोपहिया वाहनों को कालाढूंगी और काठगोदाम पर ही रोक दिया जाएगा। नैनीताल में सड़क किनारे पार्क टैक्सी बाइकें अब धर्मशाला, लकड़ी टाल और बीडी पांडे अस्पताल पार्किंग स्थल पर 25 रुपये का शुल्क देकर पार्क की जाएंगी। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि पार्किंग स्थलों की 70% क्षमता भरने के बाद ही बाहरी वाहनों को रोका जाए, ताकि पर्यटकों को अनावश्यक परेशानी न हो। प्रशासन ने होटल कारोबारियों और व्यापारियों को विश्वास में लेने के लिए 2 अप्रैल को एक और बैठक बुलाने का निर्णय लिया है, जिसमें पार्किंग और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर अंतिम रणनीति तय की जाएगी।