हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शनिवार को हल्द्वानी के बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जहां बच्चा वार्ड में गंदगी और अव्यवस्था देख वे नाराज हो गए। एक महिला द्वारा अस्पताल की व्यवस्था को लेकर की गई शिकायत के बाद कमिश्नर ने बच्चा वार्ड का निरीक्षण किया, जहां बच्चों के बिस्तरों पर कॉकरोच रेंगते पाए गए।
इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कमिश्नर ने अस्पताल के सीएमएस और स्टाफ को फटकार लगाई। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि तुरंत सफाई व्यवस्था में सुधार किया जाए और मरीजों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी कोई अनियमितता पाई गई तो अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अस्पताल में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया और मरीजों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट किया कि मरीजों की देखभाल में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।