
पिथौरागढ़ की एक शिक्षिका अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुरादाबाद जा रही थीं, जब किच्छा के शंकरफार्म क्षेत्र में उनकी स्कॉर्पियो भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। अनियंत्रित वाहन पहले एक पीपल के पेड़ से टकराया और फिर नहर में जा गिरा, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धनौड़ा निवासी 40 वर्षीय बबीता अपने पति विजेंद्र पटियाल और अन्य परिजनों के साथ शुक्रवार तड़के सफर पर निकली थीं। विजेंद्र गाड़ी चला रहे थे, लेकिन सुबह करीब 9:30 बजे वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो करीब 150 फीट तक उछलती हुई पहले पेड़ से टकराई और फिर नहर में समा गई।
धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बिना देर किए बचाव कार्य शुरू किया। युवकों ने वाहन के दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। नहर में बह रही बबीता को भी तुरंत बाहर निकाला गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्राथमिक जांच में चालक को झपकी आना हादसे की वजह बताया जा रहा है। तेज रफ्तार के चलते टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के दोनों एयरबैग खुल गए और कार के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए। घटना की सूचना पाकर विधायक तिलक राज बेहड़ भी घटनास्थल पहुंचे और इस दुखद हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने घायलों को बचाने में मदद करने वाले स्थानीय युवाओं की सराहना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजेंद्र पिथौरागढ़ के एक निजी विद्यालय में अकाउंटेंट हैं, जबकि उनकी पत्नी बबीता उसी विद्यालय में शिक्षिका थीं।