
देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में मरीजों को कोरोनेशन और दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।शुरुआती जांच में फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने प्रशासन को इस घटना की गहन जांच करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फूड प्वाइजनिंग के मामलों के सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन ने विकासनगर, पटेलनगर और कोतवाली क्षेत्र में अभियान चलाया। देहरादून के कई स्टोर्स और गोदामों से संदिग्ध कुट्टू के आटे को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।