
नैनीताल में इस बार मार्च में ही पर्यटकों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ देखने को मिल रही है, जिससे मई-जून में होने वाली स्थिति का अंदाजा लगाना आसान हो गया है। शनिवार को नगर के होटल और होमस्टे पूरी तरह पैक हो गए, वहीं पार्किंग भी सुबह से ही फुल हो चुकी थी। सैलानियों की बढ़ती संख्या से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं, लेकिन ट्रैफिक जाम और ठहरने की समस्या ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
गुरुवार शाम से ही सैलानियों का शहर में आना शुरू हो गया था, जो शनिवार देर रात तक जारी रहा। इस दौरान बिना एडवांस बुकिंग के पहुंचे पर्यटकों को होटलों की तलाश में काफी मशक्कत करनी पड़ी। नगर के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे स्नोव्यू, केव गार्डन, बाटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन और चिड़ियाघर में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। रोपवे से स्नोव्यू जाने वालों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा, वहीं नौका विहार के लिए भी पर्यटकों को इंतजार करना पड़ा।
पर्यटकों के बढ़ते दबाव के चलते सुबह ही शहर की सभी पार्किंग फुल हो गईं। हालांकि, ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस ने शहर के प्रवेश मार्गों पर तैनाती की थी, लेकिन फिर भी तल्लीताल डांठ, माल रोड, मस्जिद तिराहा और हाई कोर्ट रोड पर लंबा जाम लग गया। भवाली और हल्द्वानी मार्ग से आने वाले वाहनों को रोका गया, लेकिन शहर के अंदर यातायात को सुचारू रखने में दिक्कतें आईं।
पर्यटन कारोबारियों के मुताबिक, ईद की छुट्टियों के चलते इस बार वीकेंड पर करीब 15 हजार से अधिक पर्यटक नैनीताल पहुंचे हैं। होटल, होमस्टे और गेस्ट हाउस पहले ही फुल हो चुके हैं। पर्यटन व्यवसायियों का मानना है कि यदि भीड़ इसी तरह बनी रही तो आने वाले दिनों में नैनीताल में जगह पाना और मुश्किल हो सकता है।