
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार शाम बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब उत्तराखंड रोडवेज की एक बस अचानक हाईवे पर पलट गई। इस दुर्घटना में बस सवार 6 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड रोडवेज की लोहाघाट डिपो की बस (UK 07 PA 4195) देहरादून से लोहाघाट जा रही थी। बस को हरिद्वार बस स्टेशन से सवारियां लेनी थी, लेकिन जैसे ही यह सहगल पेट्रोल पंप के पास पहुंची, अचानक स्टीयरिंग लॉक हो गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
बस में कुल 12 यात्री सवार थे, जिनमें से 6 लोग घायल हो गए। दो यात्रियों को फ्रैक्चर हुआ, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
हरिद्वार एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। बस के चालक के अनुसार, स्टीयरिंग जाम होने के कारण हादसा हुआ। हालांकि, प्रशासन ने बस हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।