
हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन के पास एक प्राइवेट बस चालक को अवैध रूप से सवारियां बैठाते हुए पकड़ा गया। रोडवेज कर्मचारियों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा किया और बस को बस स्टेशन पर ही रोक लिया।
इस घटना की सूचना मिलने पर परिवहन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नियमों का उल्लंघन करने पर बस को सीज कर दिया। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, कुछ यात्री बाद में रोडवेज की वोल्वो बस से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध डग्गामारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि रोडवेज को हो रहे नुकसान को रोका जा सके और यात्रियों को सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।