
खराब एंबुलेंस
नैनीताल से हल्द्वानी ले जाए जा रहे ब्रेन स्ट्रोक के मरीज की हालत तब और बिगड़ गई जब बीच रास्ते में 108 एंबुलेंस अचानक खराब हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने बीडी पांडे अस्पताल से दूसरी एंबुलेंस बुलाकर मरीज को हायर सेंटर पहुंचाया।
सोमवार को पिटरिया निवासी 69 वर्षीय निर्मला बिष्ट की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन स्ट्रोक और हाई बीपी के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया। मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर हल्द्वानी ले जाया जा रहा था, लेकिन हनुमानगढ़ के पास पहुंचते ही एंबुलेंस तकनीकी खराबी के कारण रुक गई।
परिजनों ने तुरंत दूसरी 108 एंबुलेंस बुलवाई, जिससे मरीज को हल्द्वानी के अस्पताल ले जाया गया। 108 एंबुलेंस के डीपीओ चंद्र प्रकाश ने बताया कि व्हील बेयरिंग में खराबी आने के कारण यह समस्या हुई, जिसे ठीक करा दिया गया है। लगातार खराब हो रही 108 एंबुलेंस से मरीजों को हो रही दिक्कतों पर स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है।