
नैनीताल सरोवर नगरी नैनीताल में जल्द ही जू के लिए इलेक्ट्रिक शटल सेवा शुरू होने जा रही है। पहले यह सेवा 1 अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन आवश्यक तैयारियां पूरी न होने के कारण इसमें देरी हो गई। अब लगभग एक सप्ताह के भीतर यह सेवा शुरू कर दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार, टाटा की इलेक्ट्रिक सिडान कारों का उपयोग इस शटल सेवा के लिए किया जाएगा, जिससे पर्यटक जू तक आसानी से पहुंच सकेंगे। शटल सेवा संचालित करने वाले ठेकेदार ने बताया कि चार टाटा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जा चुके हैं, और इस सप्ताह उनकी डिलीवरी होते ही सेवा का शुभारंभ किया जाएगा।
गौरतलब है कि मई 2024 में पिछले ठेके की अवधि समाप्त होने के बाद से जू शटल सेवा बंद पड़ी थी। पिछले एक साल से पर्यटकों को जू तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब इस नई इलेक्ट्रिक शटल सेवा के शुरू होने से पर्यटकों को राहत मिलेगी और नैनीताल में ईको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट को भी बढ़ावा मिलेगा।