
नैनीताल: देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से 350 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद नैनीताल में खाद्य सुरक्षा विभाग सतर्क हो गया है। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाकर 12 किलो कुट्टू का आटा नष्ट किया गया और दो दुकानों से नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए।
टीम ने तल्लीताल, मल्लीताल और बड़ा बाजार में परचून की दुकानों का निरीक्षण किया। जयलाल साह बाजार में मोतीराम कांडपाल एंड कंपनी और नैनीताल क्लब के पास नरेश चंद्र पांडे की दुकान में कुट्टू का आटा पाया गया। कुल 12 किलो आटा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि कुट्टू के आटे में नमी होने से फफूंद लग जाती है, जिससे फूड पॉयजनिंग की समस्या हो सकती है। दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नमी वाला आटा न बेचें। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।